कल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करतें हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर जीत दर्ज कर ली। वही इस बार का टूर्नामेंट बहुत शानदार रहा और बहुत से रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
साथ ही बहुत से खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। इसी क्रम में अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल अर्थात आईसीसी ने इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एक मिक्स प्लेइंग 11 का निर्माण किया और आज जारी की। इस सूची में बहुत से रोचक नाम शामिल है।
आईसीसी ने अपनी इस प्लेयिंग 11 में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स को चुना है। वही इसके बाद आईसीसी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली जिन्होंने इस पूरे विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को जीताया है को चुना है।
वही नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार को मौका मिला है। वही नंबर 5 पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अपनी जगह बना ली हैं। वह इस प्लेयिंग 11 में न्यूजीलैंड के एकामत्र खिलाड़ी है। उसके अलावा जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर राजा भी इस प्लेयिंग 11 का हिस्सा हैं।
वही पाकिस्तान की टीम के स्टार ऑल राउंडर शादाब खान के साथ शाहीन अफरीदी को भी इस प्लेयिंग 11 में मौका मिला हैं। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों में भारतीय टीम के अर्शदीप सिंह,इंग्लैंड के मार्क वुड और अफ्रीका में अनरीच नॉर्थेज को मौका मिला है।