हाल ही में गुजरात टाइटन्स के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने फैन्स के बीच तहलका मचा दिया जब उन्होंने शुबमन गिल को जीवन की एक नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तुरंत तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगी थी और काफ़ी फैन्स ने तो यहाँ तक भी अंदाजा लगा लिया था कि शायद शुबमन गिल अब गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर किसी अन्य टीम का दामन थामने जा रहे हैं।
हालांकि ऐसा भविष्य में होगा या नहीं होगा हम इस बात की पुष्टि तो नहीं करते लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है यह चार टीमें अपनी पूरी कोशिश करती नजर आएंगी शुबमन गिल को अपने खेमे में शामिल करने की।
1.चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स को शुबमन गिल जैसे एक बल्लेबाज की तलाश है जो कि भविष्य में इस टीम की कप्तानी भी सम्भाल सके। हाल ही में रॉबिन उथप्पा के सन्यास लेने के बाद इस टीम को एक बेहतरीन बल्लेबाज की जरुरत भी पड़ने वाली है।
2.कोलकाता नाईट राइडर्स
गिल की यह टीम पूरी कोशिश करेगी उन्हें वापस अपने खेमे में लाने की अगर वह आईपीएल 2023 के ऑक्शन में शामिल होते हैं। केकेआर को ऐसा कोई चाहिए जो वेंकेटेश ऐय्यर के साथ मिलकर सलामी बल्लेबाजी कर सके।
3.सनराइज़र्स हैदराबाद
चेन्नई की ही तरह इस टीम को भी एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज की जरुरत है जो कि कप्तानी का भी जिम्मा उठा सके। क्योंकि केन विलियमसन टी20 फॉर्मेट में अब फिट नहीं हो रहे ना ही उनकी कप्तानी हैदराबाद के काम आ रही।
4.मुम्बई इंडियन्स
पिछले आईपीएल इस टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आयी थी। अगर शुबमन गिल जैसा बल्लेबाज इन्हें मिल जाता है तो रोहित शर्मा खुद बल्लेबाजी में निचले स्थान पर आकर गिल और किशन से ओपनिंग करवा सकते हैं।
