पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने एक बार और वीरेंद्र सहवाग द्वारा कहे गए बात “बाप बाप होता है और बेटा बेटा” झुटलाया है जहाँ उन्होंने एक बार और ये बात कही की ऐसे कभी नही हुआ था। ये घटना काफी पुरानी है जब भारत और पाकिस्तान आपस में खेला करते थे। उनके हिसाब से वीरेंद्र सहवाग ने भी माना है कि उन्होंने ऐसी बाते कभी नही कही है।
ये घटना एक टेस्ट मैच की है जब सहवाग ने मीडिया से बात करते हुए बात कही थी कि उन्होंने शोएब अख्तर को एक बार इसी चीज को लेकर स्लेज किया था जब शोएब ने उन्हें हुक शोर्ट खेलने के लिए बोला था। इसके बाद सहवाग ने सचिन की तरफ इशारा करते हुए कहा था की वो खड़ा है तम्हारा बाप सामने उसे मारने बोलो वो तुम्हे बताएगा।
सहवाग ने 2010 में ये भी बताया था की जब सचिन ने शोएब अख्तर को शोर्ट मारा था तब वो उनके पास गए थे और कहा था की देख लिया बाप बाप है और बेटा बेटा ही है। हालांकि अभी एक रिपोर्टर ने उनसे जब ये सवाल किया तो वो भड़क गए और काफी कुछ कह दिया। उन्होंने कहा की अगर सहवाग ने ऐसा उनके सामने कहा होता तो वो बचते नहीं।
उस शो मे रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि हमें पता है की वीरू ने आपसे क्या कहा था उस मैच में लेकिन कोई और ऐसा मोमेंट जो आप सबको बताना चाहेंगे उस पर उन्होंने कहा की ये इज्ज़त की बात है और आप जो प्रोग्राम कीजिए लेकिन आपको इज्ज़त करनी चाहिए और उन्होंने आगे बताया कि उनकी काफी फैन है इंडिया में भी है और वो बही ऐसी बाते नहीं करते है जिनसे दोनों मुल्को में और फासले बढे। उन्होंने अंत में कहा की ये उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
