भारतीय टीम टी20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 अक्टूबर को रवाना हो गई थी। अब भारतीय टीम वहा ही जमकर तैयारी कर रही है और विश्वकप के शुरू होने से पहले टीम वहा के वातावरण में ढालना चाहेगी।
वही इस विश्वकप से पहले भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए थे और इसी कारण भारतीय टीम को काफी कुछ सुधार करने की जरूरत है। वही बाकी गेंदबाज़ों का हाल का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है।
वही भारत के हाल फिलहाल मे बने डेथ ओवर गेंदबाज़ हर्षल पटेल के लिए भी हाल फिलहाल के मुकाबले खास नही गए है। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वो सुर्खियों में आए थे और शुरू में भारत के लिए भी अच्छा खेला था लेकिन अब वो काफी रन खर्च कर रहे है।
लोग उन्हें और उनके गेंदबाज़ी के तरीके को जान गए है और इसी कारण उन्हें काफी मार पड़ रही है। हाल इतने खराब है कि जहाँ अभी गेंदबाज़ों ने कल हुए अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया वहा पर भी हर्षल ने 49 रन खर्च किए।
उनके स्लो गेंद फेकने वाली रणनीति पर सभी सवाल उठा रहे है और वही इसी चीज को लेकर अभी खुद हर्षल ने बोला है कि अगर वो 24 स्लोअर गेंद डाल रहे हौ और उसमें 30 रन खर्च कर के अगर 2 विकेट भी निकाल रहे है तो वो करने में क्या गलती है। इसे कौन गलत बोल सकता है।
