पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार है। चाहे बात स्पीड की हो या फिर क्रिकेट के मैदान पर आक्रामकता दिखाने की। शोएब अख्तर हर मामले में अव्वल थे और टीम के काम भी आते थे।
लेकिन कई खिलाड़ियों की ही तरह इस पूर्व गेंदबाज के मन में भी कई चीजों को लेकर पछतावा है। हाल ही में द गार्जियन को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन और अपने करियर को लेकर काफी सारी बातें कही हैं। जिनसे फैन्स अंजान थे।
शोएब अख्तर ने अपनी गेंदबाजी और क्रिकेट के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर मैं पाकिस्तान की टीम का सबसे फिट खिलाड़ी होता तो मेरा नाम क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान गेंदबाज के रूप में लिया जाता और मेरे आंकड़े और बेहतर होते।
वैसे तो अब भी शोएब अख्तर को एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में ही जाना जाता है लेकिन शोएब अख्तर को ऐसा महसूस होता है कि अगर वह खुद पर थोड़ा और ध्यान देते तो आज जो उन्हें सम्मान मिल रहा है उससे कई ज्यादा सम्मान उन्हें मिलता।
शोएब अख्तर ने इस दौरान यह भी कहा कि जब आपको पिता बनने की ख़ुशी होती है उससे भी 100 गुना ख़ुशी मुझे तब होती थी जब मैं अपनी सबसे तेज गेंद फेंकता था और वह गेंद बल्लेबाज का स्टंप उड़ा देती थी। उस ख़ुशी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता।
