आईपीएल युवाओ को एक कमाल का मंच प्रदान करती है जहाँ पर युवा खिलाड़ी आकार अपना जोहर दिखाते है। आईपीएल ने भारत को कमाल के खिलाड़ी दिए है और जब से आईपीएल आया है तब से भारतीय क्रिकेट टीम भी काफी मजबूत हो गई है क्यूंकि भारत के लिए खेलने से पहले वो आईपीएल मे खेल कर काफी अनुभव जुड़ा लेते है।
पिछले सीजन भी पूरी दुनिया ने एक कमाल के टैलेंट को देखा और वो थे उमरान मलिक जिन्होंने अपनी गति से सबको इंप्रेस किया था। जम्मू कश्मीर का ये तेज गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाज़ी करता था। इसी कारण हैदराबाद ने इस सीजन मे उनको रिटेन कर लिया था।
उनका ये फैसला काफी सही साबित हो रहा है क्यूंकि वो इस सीजन भी कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे है और लगातर तेज गति से भी गेंद फेक रहे है। उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेकी है जोकि 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी। गति के साथ साथ उन्होंने अपनी लाइन-लेंथ पर भी काफी सुधार करा है और एक मैच मे तो उन्होंने 5 विकेटे भी ली थी।
इसी चीज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर उमरान मलिक पाकिस्तान मे होते तो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके होते। उन्होंने आगे कहा की वो थोड़े ज्यादा रन खर्च कर रहे है मगर विकेटे भी चटका रहे है। इंडियन टीम ने उनको पहले पूरी आईपीएल सीजन मे खलने देने का मौका दिया है जोकि काफी अच्छी बात है। उन्होंने आगे जाकर मलिक की तुलना अख्तर और ब्रेट ली से भी करी की वो भी थोड़े महंगे साबित होते थे मगर विकेटे भी चटकाते थे और स्ट्राइक बॉलर को ऐसा ही होना चाहिए।