बाबर आज़म दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली और काबलियत रखने वाले युवा बल्लेबाज़ है जिन्होंने इतने कम उम्र में ही कई सारे रिकॉर्ड बना दिए है और सबके दिल मे अलग ही जगह बना ली है। उनके नाम ओडीआई मे अभी 17 शतक है वही टेस्ट मे 6 शतक है।
वो टी20 और ओडीआई के रैंकिंग मे नंबर एक पर है और काफी समय से इस रैंक पर बने हुए है। वो अभी युवा है लेकिन ये माना जाता है कि वो आने वाले समय मे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ बनेंगे। उनकी तुलना इस वक़्त के बेस्ट बल्लेबाजो से की जाती है।
उनकी तुलना भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से भी की जाती है और इसी चीज को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट एक लेजेंड खिलाड़ी है और उसमे कोई शक नही है। उन्होंने कहा कि अगर एक खिलाड़ी ने 240 मुकाबले खेले है और दूसरे ने मात्र 75-80 तो दोनो के बीच तुलना करना गलत है।
हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा अगर आप इस वक़्त दोनो के कैरियर को देखते है तो बाबर आज़म विराट कोहली से काफी आगे है लेकिन वो चाहते है कि बाबर विराट के औऱ कई सारे रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने आगे कहा कि बाबर के कैरियर के समाप्ति के समय वो चाहते है बाबर के कोहली से 3-4 हज़ार रन हर फॉरमेट में ज्यादा हो।
