शुक्रवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान में चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म उस वक़्त विवादों में आ गए जब उनके द्वारा की गयी एक विचित्र गलती की वजह से पाकिस्तान की टीम को 5 अतिरक्त रन्स गवाने पड़ गए।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी के दौरान 29वें ओवर में यह घटना घटी जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के ग्लव्स को पहन कर स्टंप्स के पीछे रहते हुए एक गेंद को पकड़ा। अंपायर ने इसे नियमों के खिलाफ मानते हुए इस बात पर एक्शन लिया।
क्रिकेट के नियमों के अनुसार विकेट कीपर के अलावा और कोई भी अन्य खिलाड़ी विकेट कीपर के ग्लव्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस गलती की वजह से अंपायर ने 5 पेनल्टी रन्स वेस्टइंडीज की टीम को दे दिए। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम बिना 50 ओवर खेले 155 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी और पाकिस्तान ने इस मैच को 120 रनों से जीत कर तीन मैचों की इस एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है। इस मैच में मोहम्मद नवाज को अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।
उन्होंने अपने 10 ओवर में कंजूसी दिखाते हुए केवल 19 रन ही दिए और 4 जरुरी विकेट भी चटकाए। इससे पहले खेले गए पहले एकदिवसीय मैच को भी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीता था। इस सीरीज का अगला और अंतिम मैच रविवार को खेला जाने वाला है।
Miscommunication results in a run out 💔@ImamUlHaq12 batted well for his 72 ✨#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/x0MVHr0e35
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 10, 2022
