जैसे जैसे क्रिकेट आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे इसमें कई नए नियमों एवं शर्तों को भी जोड़ा जा रहा है। कुछ ऐसी ही एक नई चीज आजकल सामने आ रही है जिसे ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ कहा जा रहा है। आज हम इस बारे में पूरी जानकारी आपको देने जा रहे हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर का नियम बीसीसीआई ने इसी साल से घरेलु क्रिकेट में लागू किया है। इसके अंतर्गत हर टीम अपनी प्लेईंग 11 के अलावा भी 4 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम सामने रखेगी जिनका इस्तेमाल टीम मैच के दौरान 14 ओवर्स से पहले कर सकती है।
इस दौरान जिस खिलाड़ी से इम्पैक्ट प्लेयर को रिप्लेस किया जाएगा वह फिर मैदान में नहीं दिख सकता उस मैच में बाकी पूरे समय तक। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में मंगलवार को दिल्ली और मणिपुर के बीच खेले गए मैच में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल हुआ।
दिल्ली की टीम ने फील्डिंग के दौरान हितेन दलाल की जगह ऋतिक शौकीन का इस्तेमाल किया। ऋतिक ने आते ही बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 ओवर में मात्र 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जिसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक की टीम ने भी इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया।
जहाँ तमिलनाडु ने टी नटराजन की जगह हरि निशांत का इस्तेमाल किया तो दूसरी ओर कर्नाटक ने देवदत्त पडिक्कल की जगह श्रेयस गोपाल को मैदान में उतारा। अगर यह नया नियम सफल रहता है तो अगले आईपीएल में भी हमें इसका पूरा इस्तेमाल होते हुए दिख सकता है।