भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जोकि दुबई के ग्राउंड पर हो रहा है और ये कई मायनों में बहुत बड़ा मैच है। दोनो टीमो को आपस मे टकराते है देखने को लोग काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे थे और टीम सीधा टी20 विश्वकप के बाद ही मिल रही है।
पिछले बार टी20 विश्वकप में यही दुबई में दोनों टीमें आपस मे भीड़ी थी और उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को एक करारी हार थमा दी थी। पाकिस्तान ने भारत को उस मैच में 10 वीकेटे से हराया था और भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई बड़ा स्कोर भी खड़ा नही कर पाया था। इसी कारण पाकिस्तान ने आसानी से टारगेट चेज़ कर लिया था।
आज रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है और आज टीम ने दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के यूजर चुना है और वो आज प्लेयिंग 11 में खेल रहे है।
भुवनेश्वर ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलवाई और बाबर आज़म को तीसरे ओवर में ही मात्र 10 रनो पर आउट कर दिया।
पाकिस्तान ने इसके बाद भी पॉवरप्ले में 2 विकेट खो कर 43 रन बना दिए। हालांकि पॉवरप्ले के अंतिम ओवर के 5वे ओवर में सबका धयान आकर्षित किया जहाँ आवेश खान के एक बाउंसर को फखर ज़मान ने कट मारने की कोशिश की जिसमे उनका एज लग गया लेकिन भरतीय खिलाड़ियों को ज्यादा सुनाई दिया लेकिन फखर खुद से मैदान से जाने लगे। उनके इस एक्ट से अभी उनकी काफी तारीफ हो रही है और फैन काफी तारीफ कर रहे है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 28, 2022
