क्रिकेट खबर

“पिछले दो सालों में हमने ओडीआई मुकाबले…” राहुल द्रविड़ ने हार के बाद बताई ये वजह, बीसीडीआई पर इल्ज़ाम डालते हुए दे दिया ये बयान

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने ये ओडीआई शृंखला गवा दी है क्यूंकि अब बांग्लादेश के पास 2-0 की अजय बढत है। इस हार के बाद न सिर्फ उन्होंने सिर्फ सीरीज गवाई बल्कि उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रकार के हर का सामना करने के बाद टीम के फैन में काफी ज्यादा गुस्सा है क्यूंकि इन दोनों मुकाबलो में टीम का प्रदर्शन औसतन रहा है और इस असाधारण प्रदर्शन से कोई भी फैन या एक्सपर्ट खुश नही होगा। गेंदबाज़ों ने अंतिम विकेट चटकाने में असफलता पाई जो एक काफी बड़ा कारण बना वही बल्लेबाज़ भी कुछ खास नही कर पाए।

वही मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फरेंस में इस बारे में बात की और हर का कारण बताया जिसको सुनने के बाद सभी को काफी हैरानी हुई। उन्होंने बोला कि टीम ने पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया है क्यूंकि इस कम समय मे 2 टी20 विश्वकप थे और इसी कारण किसी ने ज्यादा ओडीआई मुकाबले नही खेले है जिस कारण टीम को अभी और मेहनत करने की जरूरत है।

अगर कल के मैच की हाल की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और टॉप आर्डर के फ्लॉप होने के बाद एक बार और मेहदी हसन के शतक की मदद से टीम ने भारत को 272 रनो का विशाल लक्ष्य दिया था जो कि एक कमाल के कमबैक को दिखाता है।

वही भारत के लिए भी चेज़ की शुरुआत अच्छी नही रही थी जहां उन्होंने भी शुरू में विकेट गवाई थी लेकिन फिर श्रेयस अय्यर ने 83 रन की अहम पारी खेली वही अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक जड़ कर उनका साथ दिया। अंत मे आकर चोटिल रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली लेकिन एओं एक कदम पीछे रह गए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top