भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम की इस हार के बाद इनकी गेंदबाजी और फील्डिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
कई गेंदबाजों ने फैन्स को इस मुकाबले में निराश किया है। तभी तो 208 रनों का विशाल लक्ष्य भी भारतीय टीम बचाने में असफल रही और मुकाबले को गवा बैठी। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच शुक्रवार 23 सितंबर को होने जा रहा है।
अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में वापसी करनी है तो प्लेईंग 11 में इन्हें कुछ बदलाव करने होंगे। हम ऐसे ही 3 बदलावों पर नजर डालने जा रहे हैं।
- युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन
कल हुए मैच में इस गेंदबाज ने बाकि गेंदबाजों की तरह दिल खोल कर रन लुटाए। कल चहल ने 3.2 ओवर डाले और 42 रन खर्च किए। हालांकि इन्होंने टिम डेविड का विकेट जरूर चटकाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इनकी जगह अगर रवि अश्विन को टीम में लाया जाए तो वह ज्यादा सफल हो सकेंगे इस छोटे फॉर्मेट में। उनकी इकोनॉमी अच्छी है और अनुभव के साथ साथ उनके पास वेरिएशन्स भी मौजूद हैं।
- भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर
कल की मैच में भुवी ने 4 ओवरों में 52 रन लुटाए और एक बार फिर डेथ ओवर में नाकामयाब रहे। 19वें ओवर में 16 रन लुटाने के बाद इन्हें टीम से बाहर करने की मांग तेज हो गयी है। इनकी जगह दीपक चाहर टीम के काम आ सकते हैं चाहे गेंदबाजी की बात हो या फिर बल्लेबाजी की। - उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह
कई साल के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे उमेश यादव ने कल 2 विकेट तो चटकाए पर रन देने के मामले में काफी आगे रहे। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह संभवतः दूसरे टी20 के लिए बाहर बिल्कुल फिट बैठे हैं और अच्छा होगा अगर वह विश्वकप के शुरू होने से पहले टीम में वापसी कर अपना लय अच्छी तरह प्राप्त कर लें।