भारतीय क्रिकेट टीम की ‘ए’ टीम ने आज इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी ‘ए’ टीम को एक करारी शिकस्त दी। भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की और इस टूर्नामेंट का लगातार तीसरा मुकाबला जीता।
इस मुकाबले में भारत के लिए गेंद से हीरो रहे राजवर्धन हगरगेकर तो वही बल्ले से साई सुदर्शन। राजवर्धन ने आज बड़ी ही कसी हुई और कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 42 रन दिए। इसके चलते पाकिस्तानी टीम सिर्फ 205 रनो पर ढेर हो गई।
वही इसके बाद बल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से आतिशी पारी खेलते हुए 110 गेंदों में शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। सुदर्शन ने इस मुकाबले में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। सुदर्शन ने शुरुआत से ही मैदान पर खूंटा गाड़ दिया था और अंत तक मैच में डटे रहकर टीम को जीत दिलाई।
साई सुदर्शन ने 37वे ओवर मे एक चौका और लगातार 2 छक्के जड़ते हुए अपना शतक और टीम को जीत एक साथ दिलाई। इस प्रकार उन्होंने धोनी के अंदाज में छक्का जड़ते हुए टीम को जीताया। वही निकिन जोसे ने भी अर्धशतक जड़ा। भारतीय फैंस भी युवा खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देख काफी खुश हुए।