सारे क्रिकेट के मुकाबले एक तरफ और भारत बनाम पाकिस्तान एक तरफ। जब क्रिकेट के मैदान पर यह दोनों टीमें टकराती हैं तो मुकाबला हमेशा ब्लॉकबस्टर होता है। इस बार संयोग ऐसा बन रहा है कि अगले तीन महीनों में संभवतः 5 बार यह दोनों टीमें एकदूसरे के साथ भिड़ सकती हैं।
चूंकि काफी लंबे समय से इन दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ है इसलिए सभी क्रिकेट फैंस इन दोनों देशों के बीच अगले मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत होगी इस महीने के 28 तारिख को।
एशिया कप के ग्रुप स्टेज में यह दोनों टीमें इस दिन टकराएंगी क्योंकि यह दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में हैं। अगर ग्रुप स्टेज में यह दोनों टीम बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो इन दोनों की मुलाकात फिर से 4 सितंबर को सुपर 4 में हो सकती है।
जबकि तीसरी बार यह दोनों टीमें 11 सितंबर को आपस में टकरा सकती हैं अगर यह दोनों ही टीमें फाईनल में पहुँचने में कामयाब हो पाती हैं। जो कि मुश्किल है पर सम्भावना इस बात की है यह नकारा नहीं जा सकता।
इसके बाद टी20 विश्व कप में इन दोनों टीमों का मिलना तय है जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। 23 अक्टूबर को इन दोनों का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा अगर इस विश्व कप में यह दोनों टीमें किसी तरह फाईनल में जगह बना पाती हैं तो 13 नवंबर को 5वीं दफ़ा यह दोनों पड़ोसी देश फिर एक दूसरे के आमने होंगे।