1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा जो किसी कारण से पिछले दौरे पर नही पूरा हो पाया था। इसी कारण इस दौरे पर टीम एक टेस्ट के साथ 3 मैचो की ओडीआई और टी20 श्रृंखला भी खेलेगी। पिछले दौरे पर भरतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
इसी कारण भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज मे 2-1 से आगे है और उस वक़्त ऐसा लग रहा है भारत की टीम इंग्लैंड मे इंग्लैंड पर भारी है और लॉर्ड्स मे उनके जीत के बाद सब ने ये बात मानी भी थी। उस मैच मे पीछे होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ रन बनाए और फिर 50 ओवर मे इंग्लैंड को ऑल आउट करके मैच अपने नाम कर लिया।
उस पूरे दौरे मे भारतीय टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेली थी हालांकि अब चीजे पहले की तरह नही है क्यूंकि उस वक़्त टीम के कप्तान थे कोहली जिन्होंने अब कप्तानी छोड़ दी है और रोहित शर्मा टीम के कप्तान जो इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नही अभी इसपर भी सवाल है क्यूंकि वो कोरोना से संक्रमित हो गए है।
इंग्लैंड की टीम मे भी अब काफी बदलाब होगया है, एशेज हारने के बाद मैनेजमेंट ने कोच से लेकर कप्तान तक को बदल दिया। बेन स्टोक्स को टीम का नया कप्तान बनाया है और उनकी कप्तानी मे टीम भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड की टीम ने अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को टेस्ट मे 3-0 से हराया है।
इसके बाद इंग्लैंड टीम के भी हौसले बुलंद होंगे। इसी टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ये सीरीज पिछले साल ही खत्म हो जाती तो पक्का भारत ही जीतती। उन्होंने आगे कहा कि 4-5 सप्ताह पहले भी उन्हें लग रहा था कि इंडिया जीतेगी मगर अब उन्हें ऐसा लगता है कि इंग्लैंड इस मैच को जीतेगी और इंडिया इस मैच के लिए थोड़ी सी पीछे है।
