भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज के अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो ही क्षेत्रों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच से जुड़े 5 प्रमुख बिंदु कुछ इस प्रकार है –
- टॉप 5 में से 4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज जो की दूसरे ओडीआई में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे ने इस तीसरे ओडीआई में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाते हुए जीत की नींव रखी। पहले विकेट के लिए ही ईशान किशन और गिल ने 143 रनो की साझेदारी कर ली।
ईशान किशन ने 77, गिल ने 85 , सैमसन ने 51 तो वही कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 70 रनो की पारी खेली। इस प्रकार इन खिलाड़ियों ने ओडीआई फॉर्मेट में अपनी अहम भूमिका को साबित किया।
- विराट रोहित के बिना उतरी भारतीय टीम
दूसरे ओडीआई की भांति तीसरे ओडीआई में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया। दोनो खिलाड़ियों को दूसरे ओडीआई में नही खिलाने के बाद मिलने वाली हार पर काफी आलोचना हुई।
वही तीसरे ओडीआई में युवा खिलाड़ियों ने उनकी कमी नही खलने दी। लेकिन इसके अलावा भी उनको नही खिलाने को लेकर काफी सवाल खड़े होते है क्योंकि ओडीआई विश्वकप से पहले भारतीय टीम को एक निश्चित प्लेइंग 11 का निर्माण करना चाहिए।
- गेंद से चमके शार्दुल और मुकेश
इस मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए तो वही गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार ने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। शार्दुल ने 4 तो वही मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव के नाम 2 विकेट रहे ।
- ऋतुराज और सूर्यकुमार के प्रदर्शन से हुई निराशा
इस मैच में भारतीय टीम ने काफी बदलाव और परीक्षण किए। ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया लेकिन वह ज्यादा खास प्रदर्शन कर नही पाए और 14 गेंदों में 8 रन बना पवेलियन लौट गए। वही सूर्यकुमार को एक फिनिशर की भूमिका के लिए देखा गया लेकिन वह 30 गेंदों में 35 रन ही बना सके।
- जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास
जयदेव उनादकट ने कल के मैच में उतरते ही एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। उनादकट ने भारतीय ओडीआई टीम में 3539 दिनों बाद अर्थात लगभग 10 साल बाद वापसी की। उन्होंने अपना अंतिम ओडीआई मुकाबला 21 नवंबर 2013 को खेला था। कल के मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।
