भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फ़िर शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी आसानी से 1 पारी और 141 रनो से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे यशस्वी जयसवाल और रविचंद्रन अश्विन।
जयसवाल ने जहां भारतीय टीम के लिए 387 गेंदों में 171 रनो की पारी खेली तो वही अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही कप्तान रोहित ने शतकीय पारी खेली तो विराट कोहली 76 रन बनाकर आउट हुए।
यशस्वी जयसवाल को अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वही मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा द्वारा किए गए एक कार्य की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल यह कल के मैच में उनके द्वारा ईशान किशन को लेकर लिया गया फैसला था जो खुद रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया।
रोहित शर्मा ने कल के मैच में ईशान किशन को उनके डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करवाने के लिए पारी को देरी से घोषित करने का फैसला लिया। विराट कोहली के आउट होने तक भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में आ खड़ी हुई थी और पारी घोषित की जा सकती थी। लेकिन रोहित शर्मा चाहते थे की ईशान किशन अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करे। भले ही उन्होंने 1 रन ही बनाया।