भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने भारत में इस बार आयोजित हुए टी 20 विश्वकप का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार यह खिताब जीता है। भारत ने इस पूरे टी 20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है।
इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में भी नेत्रहीन टी 20 विश्वकप का खिताब जीता था। भारतीय नेत्रहीन खिलाड़ियों की टीम ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 278 रनो का लक्ष्य रखा था लेकिन बांग्लादेश की टीम सिर्फ 157 रन ही बना सकी। इस प्रकार भारतीय नेत्रहीन खिलाड़ियों की टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई।
वही भारत के लिए इस मुकाबले में सुनील रमेश ने आतिशी पारी खेलते हुए 63 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए तो वही कप्तान अर्जुन रेड्डी ने 50 गेंदों में नाबाद शतक लगाया। वही भारतीय टीम के लिए ललित मीना और अजेय कुमार ने विकेट हासिल किए। वही आपको बता दे की नेत्रहीन के विश्वकप के लिए काफी नियम होते।
इन मुकाबलों में टीम के 4 खिलाड़ी पूरी तरह नेत्रहीन होते है और बाकी खिलाडी वह जिनको कम नजर आता हो। वही उसके अलावा गेंदबाज को गेंद फेंकने से पहले बल्लेबाज की अनुमति लेनी होती। गेंद का आकार थोड़ा बड़ा होता और उसमे मेटल का एक घुंगरू होता जिससे खिलाड़ी गेंद की आवाज सुनकर आसानी से खेल सके। इसके अलावा भी बहुत से नियम होते।
India win the t-20 world Cup for the blind #blindcricketworldcup #india pic.twitter.com/rP3AEGbRiW
— Aniket Patel (@AniketP81118490) December 17, 2022