भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज लखनऊ के मैदान पर एक लॉ स्कोरिंग रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम ने अंतिम ओवर में जाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। हैरानी की बात तो यह रही की इस मैच की 239 गेंदों में एक भी खिलाड़ी छक्का नहीं लगा सका।
बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल इस पिच पर न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाए। यह पिच ऐसी थी की न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रनो का आंकड़ा भी नही छू सका।
ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए भी यह पिच काफी परेशानी भरी रही। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की 100 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अंतिम ओवर में जाकर जीत मिली।
भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 26 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत ने मैच जीता और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। लेकिन एक टी 20 मुकाबले में ऐसी धीमी पिच को देख फैंस काफी निराश हुए और हर तरफ़ इस मैदान की आलोचना हुई। लोगो ने इसकी तुलना एक टेस्ट मैच की पिच से करी।
12 days too early? 😉 #LucknowPitch #INDvNZ #BorderGavaskarTrophy
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 29, 2023
Lucknow ki turning pitch par aaj wo khelte toh fir se ball of the century wala reaction dekhne ko milta, wo v Glenn Philips ki bowling par.😉#IndvsNZ
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) January 29, 2023
"hardik pandya lucknow pitch ko gaalee diya hai; agle match mein usko hatake santner ko india ka captain banado; naam mein SANT bhee hai" #INDVsNZT20 #INDvNZ #nzvind pic.twitter.com/2TxxEWp7r0
— Jitendra (@hydbadshah) January 29, 2023
KL can forget about Orange cap now, if he plays 7 games in this Lucknow pitch
— Abhi⚒️ (@abhi_backup07) January 29, 2023
