भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और फैंस को गुरुवार को हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनो का विशाल लक्ष्य रखा था।
इस लक्ष्य को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत आसान दिख रहा था लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे। साथ ही आज के मुकाबले में उन्हें किस्मत का भी साथ मिला। साउथ अफ्रीका को ड्वेन प्रीटोरियस और डी कॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद में बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर और वेन डर डूसेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को आसानी से जीत दर्ज करा दी। वेन डर को आज़ किस्मत का भी साथ मिला । उन्होंने धीमी शुरआत की थी और जब वह 30 गेंदों में 29 रन बनाए थे उस समय उनका कैच श्रेयस अय्यर द्वारा छोड़ दिया गया।
यही मौका आज के मुकाबले का गेम चेंजिंग मोमेंट बन गया और उसके बाद उन्होंने 15 गेंदों में ही 45 रन जड़ डाले। साथ ही इस हार के कारण भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 में लगातार 13 जीत दर्ज करने के बड़े रिकॉर्ड से भी चूक गई। इस मैच से फैंस को निराशा मिली और ऋषभ पंत की कप्तानी पर भी फैंस ने सवाल खड़े किए।