भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है जहां अब भारत और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब के बीच सिर्फ 280 रनो का फासला है। मैदान पर है विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 444 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कल स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 164 रन बना डाले। वही विराट कोहली 60 गेंदों में 44 रन तो अजिंक्य रहाणे 59 गेंदों में 20 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए है।
भारतीय फैंस को अब एक अंतिम उम्मीद मिल गई है की भारतीय टीम बचे हुए 90 ओवरों में यह 280 रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। वही अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करे तो उन्हें जीतने के लिए 7 विकेट की आवश्यकता है। ऐसे में यह मैच रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है।
इस स्थिति से दोनो नतीजे संभव है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की भारतीय टीम अपने आईसीसी ट्रॉफी के खिताब का सूखा मिटा सकते है या नही। फैंस अब इस अंतिम दिन के खेल को लेकर काफी उत्साहित है और अब बस प्रार्थना और विश्वास भारत को जीत दिला सकती है।