भारतीय क्रिकेट टीम ने आज एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 228 रनो की करारी शिखस्त दी है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जहां उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बिलकुल भी मैच पर पकड़ बनाने का मौका नही दिया।
पहले रोहित और गिल के अर्धशतकों तो फिर कोहली और केएल के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 357 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 32 ओवरों में 128 रनो पर ऑल आउट कर दिया।
भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। वही शार्दुल, हार्दिक और बुमराह ने 1-1 विकेट लिए। नशीम शाह और हरिश रौफ बल्लेबाजी करने ही नही उतरे। इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नही छू सका।
इस प्रकार भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक की ओडीआई क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कारनामा कर दिखाया। वही अब कल भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा जहां भारतीय टीम जीत दर्ज कर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।