भारतीय क्रिकेट टीम ने आज श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करतें हुए शानदार जीत दर्ज करी और श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। तिरुवंतपुरम में खेलें गए इस मुकाबले में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले और कई बड़े रिकॉर्ड टूटे।
आज भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की तो पहले शुबमन गिल और उसके बाद विराट कोहली ने अपने बल्ले से श्रीलंका के गेंदबाजों की धुलाई की और शतक जड़े। शुबमन गिल ने 116 तो वही विराट कोहली ने 166 रनो की नाबाद पारी खेली जिसके बदौलत भारत ने 391 रनो का विशालकाय लक्ष्य खड़ा किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक पाई। मोहम्मद सिराज, शमी और कुलदीप यादव ने मिलकर श्रीलंका की टीम को सिर्फ 73 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। सिराज ने 4, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।
इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा रनो के अंतर से किसी टीम को हराने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। भारत ने श्रीलंका को 317 रनो से हराया। वही फैंस भी भारत के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे है।
