क्रिकेट खबर

भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने खड़ा किया रनो का पहाड़; कोहली अय्यर के शतक के साथ गिल से देखने को मिली दर्द में झुजारू पारी

विराट कोहली

आज विश्वकप मैं पहला सेमीफाइनल मैच मायानगरी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है जहा कैप्टेन रोहित ने टॉस जीत कर बलेबाजी चुनी।

पहले खेलते हुए रोहित(47) की धमाकेदार शुरुआत के बाद शुभामन्न गिल(80*)रन और विराट कोहली(117)रन के बीच बड़ी साझेदारी रही। गिल के मैच के बीच मैं बाहर जाने के बाद श्रेयस इयर और विराट ने मोर्चा संभाला और एक बड़ी साझेदारी करते हुए भारत को 397 रन के स्कोर तक लेके गए।

71 रन के स्कोर पर रोहित के विकेट गिरने के बाद आए विराट कोहली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और वानखेड़े के स्टेडियम मैं फैंस, दर्शक,फैमिली और महान बलेबाज सचिन के सामने अपना 50वा शतक पूरा किया और 327 रन के टीम के स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन गए।

भारत के लिए अहम मुकाबले मैं रोहित और विराट के बाद युवा बलेबाज श्रेयस इयर ने भी शानदार 70 गेंद मैं 105 रन की पारी खेली। अंत मैं केएल राहुल के 20 बोल 39 रन की तेज पारी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 4 विकेट खोकर 398 रन का लक्ष्य रखा।

अब देखना दिलचस्प होगा भारत की तेज तिकड़ी और फिर स्पिन के जाल को तोड़ कर विलियमसन और उनकी टीम भारतीय फैंस से ख्चा खच भरे स्टेडियम मैं जीत हासिल कर पाती है या भारत अहमदाबाद के लिए अपना फाइनल का टिकट लेता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top