के एल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले ग्रोइन मे चोट लगने के कारण श्रृंखला से बाहर होगए थे और उसके बाद वो काफी दिन तक उपलब्ध नही थे और उनका ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद वो धीरे धीरे ठीक हो रहे है और अब उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
वो फिलहाल भारतीय टीम के उपकप्तान भी है और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति मे उन्होंने कप्तानी भी की थी। टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज मे है जहाँ उन्हें 3 ओडीआई मुकाबले खेलने है वही 5 मैचो की टी20 श्रृंखला भी खेलनी है। के राहुल टी20 श्रृंखला तक फिट हो जाएंगे ऐसी सबको उम्मीदे है।
इसके बाद भारत को ज़िम्बावे के दौरे पर जाना है और सूत्रों के अनुसार के एल राहुल उस दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे क्यूंकि उस सीरीज के लिए सारे बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। के एल राहुल ने साउथ अफ्रीका मे भी कप्तानी की हुई है हालांकि उनको वहा 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
के एल राहुल भी इस सीरीज के साथ फॉर्म मे आना चाहेंगे क्यूंकि इसके बाद एशिया कप और वर्ल्ड कप और उस समय सभी खिलाड़ियों का फॉर्म मे होना काफी जरूरी है। इसी कारण खबर ये भी आरही है की ज़िम्बावे के खिलाफ विराट कोहली खेलते हुए नज़र आएंगे क्यूंकि इस से उनको फॉर्म में वापिस आने मे मदद मिलेगी।
