भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए अब इंग्लैंड की टीम को करारी मात दे दी है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनो से मात दी है और इसके साथ ही इंग्लैंड को विश्वकप 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया है। अब इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में नही पहुंच सकती।
इस मैच में जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी 2022 टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली करारी हार का बदला भी पूरा कर लिया है। उस सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन अब भारतीय टीम ने 100 रनो से इंग्लैंड को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा जिन्होने इस मुश्किल पिच पर 87 रनो की अहम पारी खेली और भारतीय टीम की बल्लेबाजी का भार अपने कंधों पर लिया। इस अहम पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 230 रनो का लक्ष्य दिया। इसके बाद का काम भारतीय गेंदबाजों ने बड़ी आसानी से कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 129 रनो पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम के लिए शमी ने 4 बुमराह ने 3 कुलदीप ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट लिया। ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे की भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में भी ऐसा प्रदर्शन बरकरार रखे और इस बार का विश्वकप अपने नाम करे।
