भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज आज होने जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान पर एक बार फिर कुछ बड़े बदलाओं और नए लक्ष्य को लेकर खेलने उतरने वाली है। इस मैच में भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
सबसे बड़ी खबर इस मैच को लेकर यह है की आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में धूम मचाने वाले यशस्वी जयसवाल आज अपना डेब्यू करने वाले है और वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। इस बात की पुष्टि खुद कप्तान रोहित शर्मा ने की। वही गिल नंबर 3 पर तो विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
इसके अलावा भारतीय टीम आज के मुकाबले में 2 स्पिन गेंदबाजी के साथ उतरेगी। ऐसे में देखने लायक होगा की युवा और अनुभव से मिश्रित यह भारतीय टीम इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन कर पाती है। वही अगर मैच के शुरू होने की समय और प्रसारण की बात करे तो यह भारतीय समय अनुसार सांय तक शुरू होगा।
पहला सेशन सांय 7:30 से 9:30 तक दूसरा सेशन रात 10:10 बजे से 12:10 तक और अंतिम सेशन रात 12:30 से 2:30 बजे तक चलेगा। इसका प्रसारण फैनकोड, जियो सिनेमा और डीडी फ्री डिश पर होगा। ऐसे में देखने लायक होगा की युवा खिलाड़ी फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर पाते है या नही।