आईसीसी विश्वकप 2023 बीसीसीआई के द्वारा होस्ट किया जाएगा। 2011 के बाद पहली बार विश्वकप भारत में आयोजित हो रहा है। भारत के पास इस बार खिताब जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है जहाँ भारत 2013 के बाद कोई भी आईसीसी खिताब नही जीत पाई है। वो घरेलु मैदान पर फिर से इस कारनामे को करना चाहेगी।
वही अभी सूत्रों के अनुसार इस बार के विश्वकप के लिए काफी बड़ी अपडेट आ रही है जहाँ क्रिकबज ने कुछ अपडेट साझा की है। उन्होंने सबसे बड़े मुकाबले के बारे में बात की है जहाँ उन्होंने बताया है की भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का ये महा मुकाबला 15 अक्टूबर की तारीख को खेला जाना है जो की नरेंद्र मोदी मैदान अहमदाबाद में खेला जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कक्रिकबज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में विश्वको खलेने के लिए अपने टीम को भेजने का स्वीकार कर लिया है। पहले ऐसा बोला जा रहा था की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में अपनी टीम नहीं भेजेगी क्यूंकि भारत अपनी टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नही भेज रही है।
वही क्रिकबज ने कुछ और भी अपडेट शेयर की है जहाँ उन्होंने बताया की पाकिस्तान के लगभग सभी मुकाबले साउथ इंडिया में खेले जाएंगे। इस विश्वकप का पहला मुकाबला पिछले फाइनल की दोनों टीम यानी की न्यूज़ीलैण्ड और विजेता इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान में खेल सकती है। हालाँकि अभी तक बीसीसीआई ने कुछ अधिकारिक तौर पर साझा नही किया है और वो आईपीएल के बाद पूरा शेड्यूल जारी करेगी।
