ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत के दौरे पर आई हुई जहां उन्हें 5 टी20 मुकाबलो की श्रृंखला खेलनी थी। आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जो कि एक काफी ज्यादा रोमांचक मुकाबला था जिसका फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ जिसमें भारत ने सुपर ओवर में 7 रन से ये मैच जीता।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डी वाई पाटिल में दूसरा मुकाबला खेला जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 187 रन का विशाल स्कोर वापिस खड़ा दिया था और उन्होंने मात्र एक ही विकेट खोया था। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेथ मूनी ने सर्वाधिक 82 रन बनाए थे।
वही उनकी साथी तहिला मैक्ग्रा ने उनका जमकर साथ दिया जहां उन्होंने भी 51 गेंदो में 70 रन की पारी खेली और उन्होंने इस पारी में उन्होंने कुल 10 चौके और 1 छक्के जड़े। ये इस मैदान पर एक काफी बड़ा स्कोर था जहां ये चेज़ कर पाना भारत के लिए काफी मुश्किल था।
वही टारगेट का पीछा करने उतरी भारत के लिए भी टॉप आर्डर ने कमाल का प्रदर्शन किया और स्मृति मंदाना ने आज सर्वाधिक रन बनाए और 49 गेंदो में 79 रन बनाए और भारत की पारी को अकेले दम पर आगे लेकर गई थी लेकिन अफसोस वो मैच खत्म नही कर पाई थी।
वही लेकिन जब वो आउट हो गयी तो उसके बाद रिचा घोष ने भारत के लिए मैच को फिनिश किया और 13 गेंदो में 26 रन की पारी खेली वही देविका वैद्य ने भी अंतिम गेंद पर चौका मार कर भारत को विजयी बनाया जहां उन्होंने भी 5 गेंदो में 11 रन की पारी खेली थी।
सुपर ओवर की बात की जाए तो भारत ने अपने सुपर ओवर में 20 रन बनाए थे जहां पहले गेंद पर रिचा ने छक्का मारा था वही स्मृति ने 13 रन बनाए। वही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से हैली ने पूरी कोशिश की लेकिन वो मात्र 5 रन से इस मैच को गवा बैठे।
