भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज कर ली है। भारतीय टीम ने 2-1 से इस सीरीज में जीत दर्ज की है। पहले दो टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी आसानी से एकतरफा जीत दर्ज की तो वही तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करतें हुए भारत को मात दी।
वही चौथे टेस्ट में दोनो टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और मैच ड्रॉ हो गया। ऐसे में भारत ने 2-1 से यह सिरीज अपने नाम कर ली है। यह भारत ने लगातार चौथी बार 2-1 से ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
वही इस अंतिम मैच के लिए विराट कोहली को उनकी 186 रनो की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वही इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।
यह भारतीय टीम की लगातार 16वी होम टेस्ट में जीत रहेगी। वही भारतीय टीम अब अपने अगले लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयारी करती हुई नजर आ रही है। फैंस को उम्मीद है की इस सीरीज की तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम ऐसा ही प्रदर्शन दोहराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीते।