आज एशिया कप के सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका और पाकिस्तान दोनो ही टीमें पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। श्रीलंका की पाकिस्तान पर इस जीत से पाकिस्तानी फैंस तो नाराज हुए ही है साथ ही भारतीय फैंस भी काफी दुःखी हुए है।
इसके पीछे की वजह यह है की अगर अफगानिस्तान सुपर 4 के रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से नही हारती तो भारत इस मैच के नतीजे के बाद एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी होती। दरअसल भारतीय टीम को सुपर 4 के पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार मिली थी।
इसके बाद भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिज़ल्ट पर निर्भर रहना पड़ा। उसमे सबसे पहला यहीं नतीजा था की अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुकाबले में अफगानिस्तान, पाकिस्तान को हरा दे। लेकिन अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को पाकिस्तान के हाथों हार मिली और अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ही एशिया कप से बाहर हो गई।
लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए जो भी समीकरण बन रहे थे वह पूरे होते गए। भारत ने अफ़गानिस्तान को एक बड़े मार्जिन से हराया जिससे भारत की नेट रन रेट भी अच्छी हो गई। साथ ही आज के मुकाबले में श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को हरा दिया।
अगर उस दिन अफगानिस्तान जीत दर्ज कर लेती तो आज भारत एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी होती। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी दुखी हुए और काफी प्रतिक्रिया दी।
If Afghanistan won against Pakistan that day India would have qualified into Finals by Net Run Rate.#PAKvsSL pic.twitter.com/6lGz0RPt1X
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) September 9, 2022
Kaash Afghanistan us din match jeet jata 😢
— Umakant (@Umakant_27) September 9, 2022
Only because of 2 sixes of Naseem Shah that Pakistan is in the Final, otherwise India would be in Finals after this performance#PAKvsSL #PakvsSrilanka
— Sindhi Agnostic ❁ (@SindhiAgnostic) September 9, 2022
