सोशल मीडिया के कई फायदों में से सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यहाँ आपको मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी। कोई ना कोई हर रोज कुछ ऐसे कारनामे कर ही देता है जो बाद में फैन्स के मनोरंजन का साधन बनते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के राजनीतिक कमेंटेटर जैद हमीद के साथ।
दरअसल इस व्यक्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह एक ट्वीट किया जहाँ वो अपने देश के जेवलिन थ्रोअर नदीम अरशद को कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दे रहे थे। इसके अलावा उन्होंने भारत को नीचा दिखाने की भी कोशिश की पर गलती से खुद ही हास्य के पात्र बन गए।
उन्होंने अपने ट्वीट में नीरज चोपड़ा की जगह आशीष नेहरा का नाम लिखते हुए कहा कि अरशद नदीम ने आशीष नेहरा से पिछली बार के हार का बदला ले लिया है। आपको बता दें कि चोट की वजह से नीरज चोपड़ा ने इस प्रतियोगिता से खुद को बाहर करना ही उचित समझा।
जैद हमीद के इस ट्वीट के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार जवाब देते हुए ट्वीट किया कि “चिचा, आशीष नेहरा अभी इंग्लैंड के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं इसलिए चिल करो”। वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट के बाद जैद हमीद का मजाक बड़ी मात्रा में फैन्स द्वारा बनाया जाने लगा।
भारत और नीरज चोपड़ा को नीचा दिखाने के चक्कर में यह कमेंटेटर खुद ही फंस गए और फैन्स ने इनके वाल पर जाकर इनके खूब मजे लिए। इसकी सबसे बड़ी वजह रहे वीरेंद्र सहवाग जो कि कभी इस तरह का मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं।
