भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 श्रृंखला में 2-1 मात दे दी है और इस सीरीज से भारतीय टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा। साउथ अफ्रीका टी20 विश्वकप से पहले भारत के दौरे पर आई है जहाँ अब टी20 श्रृंखला के बाद टीम को 4 मैचो की ओडीआई सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने एक तरीके से बी टीम की घोषणा की है क्यूंकि मुख्य खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दे दिया गया है। मुख्य टीम के लगभग सभी खिलाड़ी टी20 विश्वकप के स्क्वाड का हिस्सा है और इसी कारण टीम आज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है।
इस टीम का का नेतृत्व शिखर धवन कर रहे है वही श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वही इनके साथ कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिला है। इस मौके को युवा खिलाड़ी फायदा उठाना चेहेंगे।
आज पहला मुकाबला लखनऊ के मैदान में खेला जा रहा है जहाँ बारिश के आसार थे और इसी कारण मैच देरी से शुरू हुआ और अंत मे जाकर ये मैच अब 40 ओवर का होगया है। शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया ताकि वो इन वातावरण का फायदा उठा पाए।
वही आज ऋतुराज गयकबाड़ टीम में डेब्यू कर रहे है लेकिन टॉस के दौरान की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में जब दोनो कप्तान टॉस के बाद चले गए तब मुरली कार्तिक टॉस की सारांश बता रहे थे और उसी बीच दीपक चहर मुरली के पीछे आगए और हाथ मोड़ कर पोज़ देने लगे।
