काफी लंबे समय से कई क्रिकेट फैंस की यह शिकायत रही है कि आखिर क्यों बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशों में आयोजित की जाने वाली टी20 क्रिकेट लीग में खेलने की इजाजत नहीं देती है। अब जाकर ऐसा लगता है कि बीसीसीआई के कानों तक फैन्स की यह बात पहुँच चुकी है।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही भारतीय क्रिकेटर्स विदेशों में खेली जाने वाली टी20 लीग में भाग लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। खबर आ रही है कि बीसीसीआई जल्द ही इस बारे में एक मीटिंग करने जा रही है जिसमें क्रिकेट जगत से जुड़े अन्य बोर्ड के कई अधिकारी भी शामिल होंगे।
इस बारे में अगर यह सभी एक सकारात्मक निर्णय पर पहुँचते हैं तो यह दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए एक खुश होने वाली खबर होगी। बता दें कि टाटा आईपीएल के अलावा दुनिया भर के कई अन्य देशों में भी कुछ टी20 लीगों का आयोजन किया जाता है।
इन लीगों में बिग बैश लीग, कैरिबियन प्रीमियर लीग इत्यादि जैसे कई टी20 लीग शामिल हैं। भारत में कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है जो कि मौका मिलने पर इन लीगों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर नाम और पैसा दोनों ही कमा सकते हैं।
कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनमें काबिलियत रहते हुए भी उन्हें आईपीएल जैसे लीग में सिर्फ इसलिए मौका नहीं मिल पाता है क्योंकि इसमें कॉम्पिटिशन बहुत ही तगड़ा है। लेकिन अगर ऐसे खिलाड़ियों के लिए विदेशी टी20 लीग का विकल्प खुल जाए तो इनके भविष्य के लिए यह एक अच्छी बात साबित होगी।