भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम में इस बार बहुत से युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वही बहुत से खिलाड़ियों की एक लंबे समय बाद वापसी हुई है।
इस टीम में शिखर धवन के साथ उपकप्तान के तौर पर सभी संजू सैमसन को खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में उपकप्तान की भूमिका मिली है। उनके अलावा बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, शुबमन गिल और राहुल त्रिपाठी अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा संजू सैमसन के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन को भी टीम में जगह मिली है। साथ ही ऑलराउंडर के रूप में टीम में शार्दुल ठाकुर के साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले शाहबाज अहमद को भी मौका मिला है। साथ ही गेंदबाजी में काफी नए नाम जुड़े है।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी निभायेंगे। इनके अलावा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान के साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार को भी टीम में खेलने का अवसर मिला है। ऐसे में देखने लायक होगा की भारतीय टीम इस ओडीआई सीरीज में कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
