भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले है जहा बहुत से खिलाड़ियों की वापसी हुई तो बहुत से खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली।
इन सभी चीजों में सबसे बड़ी और जानने लायक बात यह है की विराट कोहली जो की पीछले काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे है और जिनको टीम में लगातार मौके दिए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे थे को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। साथ ही अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो उमरान मलिक, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है।
इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी में ईशान किशन, केएल राहुल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका मिला है। वही ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
वही गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन की एक लम्बे समय बाद वापसी हुई है। उनके साथ स्पिन गेंदबाजी में अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई तो वही तेज गेंदबाजी में आवेश खान, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। हालांकि केएल राहुल और कुलदीप यादव का टीम में शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है।