ऑस्ट्रेलिया में अगले माह शुरू होने जा रहे टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम ने आज अपनी टीम का एलान कर दिया है। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद एक मजबूत टीम की फैंस आस लगाए बैठे है जो टीम भारत को टी 20 विश्वकप का खिताब दिला सके। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने एक लंबी बैठक के बाद इस टीम का ऐलान कर दिया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों की भूमिका केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और दीपक हुडा निभाएंगे। एशिया कप के अंतिम मुकाबले में शतक जड़कर विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में आने के संकेत दे दिए है जो की भारत के लिए एक अच्छी खबर है। वही बाकी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
वही मध्यम क्रम में भारत को विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक अपने प्रदर्शन से संभालेंगे। दिनेश कार्तिक को एशिया कप में ज्यादा अवसर नही मिले तो वही ऋषभ पंत का बल्ला भी खामोश रहा ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
वही ऑल राउंडर के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वही स्पिन में चतुर चालाक चहल अपनी फिरकी में गेंदबाजों को फसाएंग। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में इंजरी से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने टीम में जगह बना ली है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह इनका साथ निभाते हुए नजर आएंगे।
इनके अलावा स्टैंडबाई प्लेयर्स के रूप में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को टीम में जगह मिली है। दीपक चाहर से फैंस मुख्य टीम में जगह मिलने की आस लगाया बैठे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारत की यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है ऐसे में देखने लायक होगा की खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर पाते है।