भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दिल्ली में साउथ एफर्सिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से यह सीरिज जीत ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और जल्द ही इसे तोड़ भी देगी।
ओडीआई सीरीज में पहले मुकाबले में लखनऊ के मैदान पर 9 रन से मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने अगले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से एकतरफा आसानी से जीत दर्ज कर ली। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 99 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। तो वही शाहबाज, सिराज और सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। इसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक वर्ष में किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय मुकाबले जीतने के ऑस्ट्रेलिया के 2003 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने इस वर्ष अबतक 38 मुकाबले जीते है जो की 2003 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीते थे। अब भारत एक और जीत के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी।