टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम को अभी काफी बड़ा सदमा लगा है जहाँ उनके प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 विश्वकप से बाहर हो गए है क्यूंकि उनको फिर से कमर में चोट लगी है और इस बार फ्रैक्चर के भी आसार है जिसके कारण अब वो टी20 विश्वकप में खेलते हुए नज़र नही आएंगे।
उन्होंने पीठ में समस्या के कारण ही एशिया कप भी मिस किया था लेकिन सभी फैन को उम्मीदे थी कि वो जल्दी ही वापसी करेंगे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी भी की और कुछ कमाल के गेंद भी डाली जिसको देख कर सबको लगा कि वो बिल्कुल ही टच में है और उन्हें बस मैच खेलने की जरूरत है।
हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही अभी टी20 श्रृंखला में उन्होंने पहला मैच नही खेला था और रोहित शर्मा ने बताया था कि वो पूरे तरीके से फिट नही थे जिस कारण उन्हें आराम दिया गया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी चोट काफी बढ़ गयी है जिस कारण वो अब काफी लंबे समय के लिए टीम से बाहर होगए है।
अब भारतीय टीम के लिए ये मुश्किल है किं वो किस गेंदबाज़ को उनके जगह प्लेइंग 11 में शामिल करें क्यूंकि वो टीम के काफी अहम हिस्से थे और उनकी उपस्थिति काफी ज्यादा जरूरी थी। उनके बिना एशिया कप में भारतीय गेंदबाजो का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
हालांकि बीसीसीआई के पास कई सारे विकल्प है और टीम अब उन्ही विकल्प में से किसी न किसी गेंदबाज़ को चुनेगी। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और दीपक चहर जैसे गेंदबाज़ों को अब लगातार मौके मिल सकते है और शमी या चहर में से ही किसी एक को मुख्य स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।