भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले लक्ष्य टी 20 विश्वकप की तैयारी में जुट गई हैं। इससे पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। वही भारत ने कुछ दिन पूर्व ही टी 20 विश्वकप के लिए स्क्वॉड का एलान किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस स्क्वॉड में बहुत से दिग्गजों को कमियां नजर आ रही है।
इसी क्रम में आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन जो की वर्तमान समय में भारत में लेजेंड क्रिकेट लीग का हिस्सा बनने आए है ने इस भारतीय टीम को उनकी स्क्वॉड की एक बड़ी कमी बताई और उन्हें चेताया। उन्होंने बताया की भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड के लिए एक बड़ा जोखिम ले रही है।
मिचेल जॉनसन ने भारतीय टीम को उनके तेज गेंदबाजी से जुड़ा हुआ लिए जा रहे एक जोखिम के बारे में बताया। भारतीय टीम इस विश्वकप के लिए सिर्फ 4 तेज गेंदबाज को ले जा रही है और उसके अलावा ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या पांचवे गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। वही प्लेयिंग 11 में 2 स्पिनर 2 तेज गेंदबाज और एक ऑल राउंडर गेंदबाज हार्दिक पांड्या टीम में रहेगें।
इसे देखते हुए मिचेल जॉनसन ने कहा की “ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ जैसी परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड सकते है।मुझे लगता है भारत ने कुछ योजना बनाकर टीम चुनी है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ यह काफी जोखिम भरा हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा की “अगर आपने टीम में एक बॉलिंग ऑलराउंडर , दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है। लेकिन भारत प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर और दो स्पिनरों को खेलने पर विचार कर रहा है।”
