Uncategorized

भरतीय महिला लेजेंड मिताली राज ने बताया किसके बीच खेला जाएगा टी20 विश्वकप का फाइनल, इन 4 टीमो को बताया सेमीफाइनलिस्ट

मिताली राज

सुपर 12 में हमने अभी तक एक से बढ़कर एक मुकाबले देखे है और सारी टीम जमकर अपना जोड़ लगा रही है और इसी कारण ये तय कर पाना मुश्किल है कि कौनसी टीमे सेमीफइनल के लिए क्वालिफई करेंगी।

इसी बीच कमेंट्री में अपना डेब्यू कर रही और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और लेजेंड मिताली राज ने अपने 2 फाइनलिस्ट टीम चुनी है। उनके हिसाब से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस टी20 विश्वकप का फाइनल खेला जाएगा।

वही उन्होंने इस के साथ बाकी 2 सेमीफइनल के लिए क्वालिफई करने वाली टीमो का भी अनुमान बताया और उन्होंने बोला कि भारत के साथ ग्रुप ए से साउथ अफ्रीका आगे जाएगी वही ग्रुप बी से न्यूज़ीलैंड के साथ या तो ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड क्वालिफई करेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मिताली राज ने इसी साल जुलाई के महीने में रिटायरमेंट की घोषणा की थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के मुक़ाबले में उन्होंने अपना कमेंट्री में डेब्यू किया था।

वही अभी अंक तालिका की बात की जाए तो ग्रुप ए में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनो 5-5 अंक पर है और सबके अंतिम मुकबले बचे हुए है और ये देखना काफी रोमांचक होगा कि कौनसी दो टीमे इस टूर्नामेंट के अगले चरण में जाती है।

वही ग्रुप बी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका 5 अंक के साथ टेबल के शीर्ष पर बैठी हुई है और भारत अभी 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वही अभी भारत के 2 मुकाबले बचे है और इसी कारण बांग्लादेश और यहाँ तक कि पाकिस्तान भी अभी सेमीफइनल की रेस में है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top