भारतीय महिला टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर गयी है जहाँ उन्हें 3 टी20 मुकाबले और 3 ओडीआई मुकाबलो की श्रृंखला खेलनी है। टी20 श्रृंखला अब समाप्त हो गयी है जिसमे इंग्लैंड टीम ने 2-1 से जीत अपने नाम कर ली थी। भारतीय टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी थी मगर वो सीरीज जीतने में सफल नही हुए थे।
इसके बाद 18 सितंबर से ओडीआई सीरीज शुरू होगई जिसके लगातार 2 मुकाबले जीत कर महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 23 साल बाद इंग्लैंड को उनके ही घर मे किसी ओडीआई श्रृंखला में मात दी ही और इसी कारण ये महिला क्रिकेट के लिए काफी बड़ा दिन है। महिला क्रिकेट को ऐसे ही बढ़ता देख सभी क्रिकेट फैन को काफी अच्छा लगता है।
पहले ओडीआई मुकाबले में इंग्लैंड के पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 228 रनो का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में स्म्रति मंदाना ने कमाल की पारी खेलते हुए 91 रन बनाए थे और उन्हें चेज़ मास्टर भी कहा जाता है जिसके कारण भारत ने उस मैच में आराम से 7 वीकेटो से जीत अपने नाम कर ली थी।
वही अगर दूसरे यानी कि कल।की मुकाबले की बात की जाए तो टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कल सारा भार अपने कंधों पर उठा कर एक लाजवाब पारी खेली और 111 गेंदों में 143 रन जड़ डाले, जिसके बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 334 रनो का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 245 रनो पर ही सिमट गई और भारतीय टीम ने एक इतिहासिक जीत अपने नाम कर ली।