भारत के सेमीफइनल में हार के बाद भारतीय टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे है और सभी लोग का अपना अलग-अलग मानना ही कि इस प्रकार की बड़ी हार के पीछे भारत की क्या गलती रही थी और किस कारण भारत एक बार और आईसीसी ट्रॉफी नही जीत पाई।
काफी एक्सपर्ट के अपने अलग अलग राय है और काफी गलती बताए जा रहे है लेकिन एक बात जो सभी लोग कह रहे है वो है कि टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल जैसे बड़े स्पिनर को बिल्कुल ही मौका नही दिए थे। इस मामले में शेन वाटसन की भी ऐसी ही राय है।
उन्होंने भारत के सेमीफइनल में हार के बाद गलती बताते हुए कहा कि भारत ने युजवेंद्र चहल को उस सेमीफइनल के मुकाबले में नही ख़िला कर भारतीय टीम ने काफी बड़ी गलती की है और टीम को इस गलती का नुकसान सहना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि चहल को टी20 का काफी अनुभव है और उन्होंने कई बड़े मुकाबले भी खेले है वही इंग्लैंड के तरफ से पार्ट टाइम गेंदबाज़ लियाम लिविंगस्टोन भी उस पिच पर काफी ज्यादा अच्छे साबित हुए तो चहल को नही खिलाना काफी बड़ी गलती थी।
वही इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि भारत के सलामी बल्लेबाज ने भी शुरुआत अच्छी नही दिलाई और काफी संकोष कर के खेल रहे थे। इसी कारण भारत को अंत मे जाकर काफी रन बनाने पड़े और फिर भी कुछ रन कम ही रह गए।
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में 170 एक औसतन स्कोर है और टीमें इस स्कोर पर भी जीतती है लेकिन एडीलेड का मैदान और थोड़ा हाई स्कोरिंग ग्राउंड है और इस कारण 168 कभी भी प्रयाप्त नही होने वाले थे और कम से कम भारत को 180-90 बनाने चाहिए थे।
