भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 99 रनो से मात देकर 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारत के लिए गिल और अय्यर ने शतक जड़ा।
शुबमन गिल जो की इस वर्ष शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे है ने कल एक बार फिर फैंस को अपनी काबिलियत बताते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और शतक जड़ा। विश्वकप से ठीक पहले गिल का यह शतक उनके आतविश्वास को बढ़ाएगा।
वही कल के मैच में गिल के शतक के ठीक बाद इंदौर के स्टेडियम में फैंस ने कुछ अलग प्रकार से जश्न मनाया। फैंस ने गिल के लिए जोर जोर से नारे लगाए “हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो..! हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो..!” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Hundred for Shubman Gill !!🔥
— Azaz mogal (News today digital) (@azaz_mogal) September 24, 2023
“Hamari Bhabhi Kaisi Ho, Sara Bhabhi…”: crowd as chanted 😂#INDvsAUS#INDvAUS #ShreyasIyer #IndvsAus2023 #ShubmanGill#SuryakumarYadav pic.twitter.com/PvO7048GGk
सिर्फ उनके शतक के बाद ही नही बल्कि जब गिल फील्डिंग कर रहे थे तब भी फैंस उनको इसी प्रकार चिड़ा रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया पर ऐसी काफी अफवाह चल रही है की शुबमन गिल और सारा तेंदुलकर एक दूसरे को डेट कर रहे है। ऐसे में फैंस गिल के काफी मजे ले रहे है।
