आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और बड़े और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। जयसवाल ने मैच के पहले ओवर से ही आज शानदार प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यशस्वी जयसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए चौके छक्के की जड़ी सी लगा दी। जयसवाल ने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 77 रन बना डाले। उन्होंने आज इस मुकाबले में बड़े ही अद्भुत शॉट खेले।
हालांकि मध्यम क्रम के बल्लेबाजी में उन्हे ज्यादा साथ नही मिला लेकिन अंत में फिर आती है जुरेल और पडिकल की पारियां। जुरेल ने जहां 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के जड़कर 34 रन बना डाले तो वही देवदत्त ने भी 13 गेंदों में 23 रनो की बड़ी अहम पारी खेली।
वही इन पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने 203 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया है। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
