सभी ख़िलाड़ी अभी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में हिस्सा ले रही है। इस सीजन में सभी लोग अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रही है जहां उनके प्रदर्शन से भारत की टीम में काफी जगह मिलने वाली है और ऐसा ही कुछ हुआ है।
भारतीय टीम अभी 7 जून से 11 जून के बीच आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है। दोनो ही टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का प्रयास करेगी जहां ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा ही सीजन है। पहला सीजन न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम किया था।
बीसीसीआई ने इस फाइनल के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है और रोहित शर्मा ही इस टीम की कप्तानी करते ह नजर आएंगे। वही इस स्क्वाड में भारत के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है जो पूरे 17 महीने के बाद टीम में चुने गए है। वो इस फाइनल में एक अहम रोल निभाते हुए नज़र आएंगे।
वही अभी उन्ही से जुड़ी हुई एक खबर सामने आ रही कि बीसीसीआई और सिलेक्शन कमिटी ने अजिंक्य रहाणे को स्क्वाड में शामिल करने से पहले महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत की है और उनसे रहाणे के बारे में जानकारी ली है। वो अभी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तरफ से आईपीएल में हिस्सा ले रहे है और उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और वो काफी बेहतर तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे है।
