आईपीएल 2023 के आगाज होने में अब बाद कुछ ही दिनो का शेष रह गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के 16वे सीजन का आयोजन 31 मार्च से अहमदाबाद में होने जा रहा है जहां पहले मुकाबले में पीछले सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
वही इस बार के आईपीएल में बहुत बदलाव देखने को मिलने वाले है जिससे यह लीग अब और भी रोमांचक हो जाएगी। बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए कुछ नए नियम शामिल किए हैं जो की किसी भी क्रिकेट लीग में पहली बार ही देखने को मिलेंगे। फैंस को भी इन नए नियमों के साथ क्रिकेट का आनंद लेने का मजा आयेगा।
इन नियमों में सबसे बड़ा और रोचक नियम जिसमे बदलाव हुआ है तो वह है टॉस का। अबतक टीमों को टॉस से पहले अपनी प्लेइंग 11 मैच रेफरी को सौंपनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब टीमों के कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 साथ में अन्य इंपेक्ट प्लेयर की जानकारी दे सकेंगे।
साथ ही इस बार के आईपीएल में 5 पेनल्टी रनों का भी नियम शामिल होने जा रहा है। इस नियम के अनुसार अगर फील्डिंग टीम के विकेटकीपर या किसी अन्य फील्डर द्वारा बल्लेबाज का ध्यान भंग करने के लिए कोई गैर जरूरी हरकत की तो पेनल्टी के तौर पर 5 रन बल्लेबाज़ी टीम को मिलेंगे।
इसके साथ अगर कोई टीम समय पर ओवर पूर्ण करने में सक्षम नहीं दिख रही है तो इस स्थिति में 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 4 खिलाड़ी को खड़े करने की अनुमति रहेगी। ऐसे में देखने लाया होगा की इन नए नियमों के साथ आईपीएल का रोमांच कितना बढ़ता है।
