आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अमीर क्रिकेट लीग है और हाल ही मे ब्राडकास्टिंग राइट बिकने के बाद ये दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गयी और इसके एक मैच की फी 100 करोड़ से अधीक हो गयी है।
इसी कारण आईपीएल टीमो के मालिक को काफी फायदा भी हो रहा है और इसी कारण कई नई चीजें भी देखने को मिल रही है और हाल में ही घोषित हुई यूएइ लीग मे आईपीएल मालिको ने टीम खरीदी है और वही साउथ अफ्रीका की लीग की 6 के 6 टीम आईपीएल टीम मालिको ने खरीदी है।
आईपीएल धीरे धीरे पूरे विश्व भर के क्रिकेट पर अपना दबदबा बना रहा है और कई लोग ये भी बात कि इसके कारण इंटरनेशनल क्रिकेट पर और प्रभाव पड़ेगा। इसी बीच एक खबर आई है और टेलीग्राफ के अनुसार अब आईपीएल टीमे खिलाड़ियों को 12 महीनों के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लेने का सोच रही है ताकि वो अपने अनुसार उस दौरान उन खिलाड़ियों को अलग अलग लीगो मे खिला पाए।
केकेआर के अंदर अब कुल 4 टीमे है जोकि एक वेस्टइंडीज की लीग मे है वही यूएई और अमेरिका के लीगो मे भी टीम है साथ ही मे अभी साउथ अफ्रीका की लीग मे उन्होंने एक टीम ली है। इसी चीज को लेकर मैसूर से इंटरव्यू मे बोला कि अगर ऐसा होता है तो काफी अच्छा होगा। उन्होंने बताया कि इस से उन्हें रणनीति बनाने मे आसानी होगी। उनके हिसाब से ये जल्द ही होगा और वो बिल्कुल भी सरप्राइज नही होंगे अगर ऐसा होता है तो।