क्रिकेट खबर

इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह ने कुछ इस प्रकार मनाया अफगानिस्तान की एतिहासिक जीत का जश्न; देखिए वीडियो

इरफान पठान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विश्वकप 2023 बड़ा ही शानदार रहा है जहां उन्होंने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को मात दे दी है। अब वह चाहेगी की वे इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास बदल दे। वहीं भारतीय फैंस भी अफगानिस्तान के इस प्रदर्शन से काफी खुश है।

फैंस के साथ साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह ने भी अफगानिस्तान की इस जीत का जमकर जश्न मनाया। इरफान पठान जो की अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत के बाद मैदान पर राशिद खान के साथ नाचते हुए जश्न मनाया था ने इस बार स्टूडियो से ही अफगानिस्तानी समर्थको का दिल जीत लिया।

उन्होंने हरभजन सिंह के साथ मिलकर डांस करते हुए जश्न मनाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और फैंस इसका जमकर आनंद ले रहे है। वही कल के मैच की बात करे तो फजल फारूखी की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सिर्फ 241 रनो पर ऑल आउट कर दिया।

इसके बाद अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। वही अब अफगानिस्तान अगर आपने अगले 3 मुकांबलो में से दो में जीत दर्ज करने में सक्षम होती है तो और अन्य टीमों के मुकाबलों के नतीजे भी उनके पक्ष में रहते है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सक्षम होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top