भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल होने वाले टी 20 विश्वकप की तैयारी में लग गई है। इसके लिए टीम बहुत सी टीमों के साथ सीरीज खेलेगी और एक मजबूत स्क्वाड का निर्माण करेगी। इस बार के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बहुत से युवा खिलाड़ियों और बहुत से वापसी कर रहे खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन के अनुसार मौका मिलेगा।
इसी बीच भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की सीरीज को 2–2 की बराबरी के साथ समाप्त किया। सीरीज के पहले दो मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीते तो वही अगले दो मुकाबलों में भारत को जीत मिली। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने विश्वकप के लिए अपनी टीम चुनी है।
इरफान पठान की प्लेयिंग 11 में हैरानी की बात यह है की उन्होंने ऋषभ पंत को अपनी टीम में जगह नही दी है। उनके स्थान पर उन्होंने इनफॉर्म दिनेश कार्तिक को स्थान दिया है। पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया वही दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से सबको खुश किया है।
वही बात करे पठान के टीम के अन्य खिलाड़ियों की तो इरफान पठान ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना है। वही 3 नंबर पर विराट कोहली और उनके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव को चुना है। भारत के यह सलामी चार बल्लेबाजों का बल्ला चलने पर विरोधी टीम के लिए काफी समस्या हो सकती है।
वही बात करे मध्य क्रम की तो उन्होंने हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को अच्छे फिनिशर के रूप में चुना है। वही स्पिन गेंदबाजी में जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल को उन्होंने चुना है । वही बात करे अन्य तेज गेंदबाजो की तो उन्होंने अन्य गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को चुना है।
